एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करना आसान नहीं होता है. विमान में सवार सभी यात्रियों की अलग-अलग मांगें होती हैं, जिन्हें एक ही समय पर पूरा करना फ्लाइट अटेंडेंट के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है

और इस दौरान कई यात्री उनसे काफी बदसलूकी भी करने लग जाते हैं और अब ऐसा ही एक मामला क्योरा के जरिए आया है. क्योरा पर एक सवाल था, जिसमें पूछा गया था कि फ्लाइट में किसी फ्लाइट अटेंडेंट के साथ सबसे अपमानजनक चीज क्या देखी गई है. इसके बाद इसके जवाब में एक यूजर ने ऐसी घटना का जिक्र किया है जो आपको हैरान करने का काम कर देगी.
इस यूजर का नाम नूरालिया है और नूरालिया खुद फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर एयर एशिया विमान में काम करते हैं. नूरालिया ने इस पर कहा कि एक महिला यात्री द्वारा एयर होस्टेस के ऊपर गर्म पानी फेंक दिया गया था. महिला द्वारा एयरहोस्टेस के साथ काफी बदसलूकी भी की गई थीं और डेली मेल के अनुसार एक महिला यात्री को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उसे इस बात का पता चला कि विमान के अंदर उसकी सीट उसके ब्वॉयफ्रेंड के पास नहीं है. ऐसे में गर्लफ्रेंड ने नूडल्स और गर्म पानी को वहां खड़ी एक एयर होस्टेस के मुंह पर फेंक दिया था.
दोनों ही प्रेम-प्रेमिका सिरफिरे थे. ब्वॉयफ्रेंड के पास सीट ना मिलने पर लड़की द्वारा एयर होस्टेस के मुंह पर गर्म पानी फेंक दिया गया था, तो वहीं उसके ब्वॉयफ्रेंड ने एयर होस्टेस को विमान उड़ा देने की धमकी दी थे और इस पूरे घटनाक्रम को विमान में सवार अन्य लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसी दौरान एयर होस्टेस की चिल्लाने की आवाज सुनकर फ्लाइट में ही जरूरी क्रू मेंबर्स भी वहां आ गए थे. इतने में देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि क्रू मेंबर्स एयर होस्टेस का हाल देखने के लिए आने लगे, उसे संभालने लगे और उसके बचाव में उत्तर आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal