अर्जुन कपूर, संजय दत्त की फ़िल्म पानीपत ने शुरुआती मंदी के बाद रविवार को बॉक्स ऑफ़िस पर अपना जलवा दिखाया और 7.78 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दो दिनों के मुकाबले ओपनिंग वीकेंड में यह सबसे अधिक कमाई है।

पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित फ़िल्म पानीपत शुक्रवार 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में पहुंची और 4.12 करोड़ की ही ओपनिंग ली। दूसरे दिन शनिवार को फ़िल्म ने 5.78 करोड़ जमा किये।
इस तरह ओपनिंग वीकेंड में पानीपत के कलेक्शंस लगभग 17.68 करोड़ पर पहुंच गये हैं। पानीपत की शुरुआत काफ़ी हल्की रही है। ट्रेड पंडितों के अनुमान से भी कम ओपनिंग ली। हालांकि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म के ऊपर जाते ट्रेंड से आस बंधी है और उम्मीद की जा रही है कि फ़िल्म आगे चलकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करेगी।
भारतीय बॉक्स ऑफ़िस के अलावा ओवरसीज़ की बात करें तो पानीपत ने 4.01 करोड़ का कलेक्शन किया है। तरण आदर्श के मुताबिक, फ़िल्म ने अमेरिका और कनाडा में 205000 डॉलर, यूएई और जीसीसी में 221000 डॉलर और यूके में 36000 डॉलर का कलेक्शन किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal