असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, वहां (प्रेस कॉन्फ्रेंस में) बैठने से अच्छा होता अगर आप सवालों के जवाब देते. आप वहां सिर्फ दीदार के लिए थे सवालों का जवाब देने के लिए नहीं. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, आपके नाटक को हालांकि रुकना है. हर राष्ट्रीय आइकन और संस्थान को ध्वस्त करने की यह संस्कृति आपके द्वारा शुरू की गई. साध्वी इसे अपने तार्किक अंत तक ले जा रही हैं. क्या आपके ऑफिस में गोडसे की षड्यंत्रकारी तस्वीरें नहीं हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal