लूटपाट व झपटमारी में सक्रिय दो बदमाशों को शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने धर दबोचा। दोनों ने करीब ढाई महीने पहले आनंद विहार इलाके में कारोबारी से बैग और स्कूटी लूटी थी। उन्होंने वारदात से पहले रेकी कर जानकारी जुटाई थी कि बैग में 20 लाख रुपये हैं, लेकिन जब लूटपाट की तो उसमें मात्र पांच रुपये का सिक्का निकला।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इफ्तेखार (35) और सुहेब (23) के रूप में हुई है। उनके पास से एक तमंचा, छह कारतूस, कारोबारी से लूटी गई स्कूटी भी बरामद हुई है। आरोपितों ने मानसरोवर पार्क में झपटमारी का जुर्म भी कबूला है। पुलिस अब उनके तीन अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त मेघना यादव के मुताबिक, 26 मई की रात सैनी एंक्लेव निवासी मनोज जैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग व स्कूटी लूटी गई थी। बुधवार को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि दो बदमाश वारदात के लिए आनंद विहार इलाके में पहुंचने वाले हैं। इस पर टीम गठित की गई।
टीम ने जाल बिछाकर इफ्तेखार व सुहेब को दबोच लिया। उनसे पूछताछ में कारोबारी से लूटपाट का मामला खुला। इफ्तेखार ने की थी रेकी, चार-चार लाख बांटने की थी मंशा जांच में पता चला कि इफ्तेखार मनोज जैन की गांधी नगर स्थित दुकान पर सामान लेने जाता था। उसने मनोज को कई बार बैग में मोटी रकम रखते हुए देखा था। उसने ही मनोज को लूटने की योजना बनाई थी। उसने कई बार रेकी भी की थी।