केंद्र सरकार की तरफ से तीन बैंकों के मर्जर की घोषणा करने के बाद बाजार ने सपाट शुरुआत की है. इसके अलावा अमेरिका की तरफ से चीन के 200 अरब डॉलर के सामान पर टैरिफ लगाए जाने के बाद एक बार फिर ट्रेड वॉर के हालात पैदा हो गए हैं. इन दोनों फैक्टर का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है.
मंगलवार को शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. सेंसेक्स ने जहां 22.96 अंकों की बढ़त के साथ 37562.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.वहीं, निफ्टी ने 1.90 अंकों की बढ़त के साथ 11375.90 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.
बैंक ऑफ बड़ोदा, देना बैंक और विजया बैंक के मर्जर की घोषणा के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. देना बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
फिलहाल (10.00AM) सेंसेक्स 20.23 अंकों की बढ़त के साथ 37,605.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. अभी यह 14.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,363.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रुपये ने भी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.55 के स्तर पर खुला है.
इससे पहले सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 72.51 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रहे विपरीत हालातों की वजह से रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है