लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से इसे हकीकत में नहीं बदल पाते हैं. हालांकि कारोबार शुरू करने के लिए बैंकों या सरकार की ओर से अलग-अलग कैटेगरी में कर्ज दिए जाते हैं. ऐसी ही एक सुविधा सार्वजनिक क्षेत्र का कॉरपोरेशन बैंक भी दे रहा है. दरअसल, कॉरपोरेशन बैंक की ओर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में रजिस्टर्ड स्मॉल और मीडियम (एमएसएमई) यानी लघु उद्योगों को कर्ज देने के लिए ‘ एसएमईसुविधा ‘ की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत छोटी इकाइयों को किफायती दर पर कर्ज दिया जाएगा.