सैमसंग ने कुछ समय पहले 7000mAh बैटरी वाला दमदार फोन सैमसंग गैलेक्सी F62 लॉन्च किया था, और अब इस फोन को काफी अच्छी डील पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप दमदार बैटरी वाला कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सैमसंग का 7000mAh बैटरी वाला गैलेक्सी F62 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सैमसंग का ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है.

फ्लिपकार्ट पर फोन को बैनर बनाया गया है, जिसके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी F62 की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट से ये भी पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी F62 को सिर्फ 16,100 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. यानी कि इसके शुरुआती कीमत को 6,899 रुपये तक सस्ते में मिल जाएगा.
सबसे खास इसकी 7000mAh की बैटरी
पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन में फ्रंट के तौर पर सेल्फी कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. यानी कि रियर और फ्रंट को मिलाकर इसमें कुल 5 कैमरे मिलेंगे.
इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal