जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बौड़ी तिवारी गांव में अपने साथियों संग निर्माणाधीन मकान के छत पर खेल रहा बालक पिलर पर जा गिरा और इससे निकली सरिया उसके मुंह से आरपार हो गई। बच्चों ने शोर मचाया तो लोग जुटे। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां खबर लिखे जाने तक चिकित्सक आपरेशन में जुटे हुए हैं।
उक्त गांव में राज (12 वर्ष) पुत्र रामलखन साथियों संग गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान की छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक पिलर के सरिया पर मुंह के बल जा गिरा। सरिया आरपार होने से वह उसमें फंस गया। गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत कर किसी तरह एक सिरे से सरिया को काटा और बालक को निकाला। सरिया का शेष हिस्सा मुंह में ही फंसा रह गया। इसके बाद उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: UP: एटा मर्डर केस का बड़ा खुलासा, बहू ने ऐसे रचा प्लान
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दिया राज को नया जीवन
बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन की तैयारी हुई। ब्लड जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रात 11:45 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा खतरे से बाहर हो गया। ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सतीश, सर्जरी विभाग के डॉ. अभिषेक जीना व डॉ. सैम्फ, नाक- कान- गला विभाग के डॉ. आरएन यादव व डॉ. वर्तिका शामिल थीं। डॉ. अभिषेक जीना ने बताया कि जीभ का अगला हिस्सा, गला व सीने में हुए नुकसान को ठीक कर दिया गया है। कोई परमानेंट डैमेज नहीं था। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।