जयपुर में एक महिला ने अपनी बच्ची को सांड से बचाने में खुद की जान गंवा दी। वह महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान उसकी बेटी सांड की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए मां सांड से भिड़ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना 19 नवम्बर की है। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास के एक महिला संजना देवी अपनी दो बेटियों जिया, परी और मानवीर को स्कूल छोड़ने जा रही थी। सड़क पर दो सांड आपस में उलझे हुए थे। इन्हीं की चपेट में जिया आ गई। जिया को बचाने के लिए संजना देवी ने सांड को धक्का मारा तो सांड ने उसे सींगों से उठा कर दूर फेंक दिया। संजना देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया जहां गुरूवार को उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि जयपुर में ही पिछले वर्ष 18 नवम्बर को एक सांड ने अर्जेटीना निवासी जपन लैम्प को चपेट में ले लिया था और उसकी मौत हो गई थी।