1. आज के बच्चे बहुत तेज़ हैं भाई
मां अपने 6 साल के बेटे को फोटो स्टूडियो लेकर गई.
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला,
बेटा, मेरी तरफ देखो…
देखना, इस कैमरे से कबूतर निकलेगा.

बच्चे ने जवाब दिया : फोकस सही से एडजस्ट कर, जाहिल
इसके अलावा ISO 200 के अंदर रखिओ और High resolution में फोटो खीचीयो.
बेवकूफ कहीं का, ‘कबूतर’ निकलेगा.
तेरे पापा ने कबूतर डाला है क्या कैमरे में…?
2. नोटबंदी स्पैशल
ज्ञानी लोगों ने कहा था कि शरीर चला जायेगा…
और माया यहीं रह जाएगी,
मगर नोटबंदी के बाद उल्टा हो गया,
शरीर बैंक की लाइन में पहुंच गया और माया चली गई.
3. नोटबंदी स्पैशल 2
क्या आप जानते हैं कि 500 और 2000 रुपये के नए नोट पर नई तस्वीरें क्यों हैं ?
दरअसल गांधी जी मोदी जी के सपने मे आए थे और कहा…!
बहुत टाइम हो गया मोदी, सालों से DP नहीं बदली, अब बदल दो.
4. बाबा… रे… नोटों का ऐसा विकास…
नए नोट में जीपीएस होने की बात तो अफ्वाह थी,
लेकिन उसके कुछ और फीचर्स का खुलासा हुआ है.
अब नए नोट से कोई घूस लेने-देने का काम करेगा तो…
गाँधी जी नोट में निकल कर दोनों पर लट्ठ बजाएंगे.
इसके अलावा नोट में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा जो,
दो लोगों के बीच लेन-देन के समय चेंज किया जा सकेगा.
इससे नोट के असली मालिक की जानकारी सरकार के पास रहेगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
