बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमियों ने हाथ जोड़कर ग्रामीणों से मांगी माफी
November 1, 2018
पंजाब, राज्य
सूबे में पिछले तीन साल के दौरान धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामलों की पड़ताल कर रहे डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा की निगरानी में विशेष जांच टीम बुधवार को गांव मल्लके पहुंची। टीम ने इन मामलों में गिरफ्तार डेरा प्रेमियों से कड़े सुरक्षा प्रबंधों में वारदात की जगह की निशानदेही करवाई। इस दौरान आरोपियों ने गांववासियों के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगी।
बुधवार सुबह आरोपियों समेत विशेष जांच टीम के आने से पहले गांव मल्लके पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी (जांच) वजीर सिंह खैहरा ओर डीएसपी बाघापुराना रणजोध सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए। गिरफ्तार आरोपी डेरा प्रेमी अमरदीप सिंह उर्फ दीपा और मिट्ठु सिंह की निशानदेही की विशेष जांच टीम ने वीडियोग्राफी भी की।
टीम ने गांव मल्लके गुरुद्वारा साहिब के सचखंड में बेअदबी के बाद सील करके रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंगों की भी वीडियोग्राफी की। मौके पर मौजूद पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हरिंदर सिंह और अन्य ग्रामीणों के सामने आरोपी डेरा प्रेमियों ने हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी। विशेष जांच टीम सबसे पहले आरोपी अमरदीप सिंह दीपा के खेत में लगे ट्यूबवेल पर गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने माना कि 4 नवंबर 2015 को घटना वाली रात दोनों आरोपी इस ट्यूबवेल पर ठहरे। उसी रात को ही डेरा सिरसा की 45 सदस्य राज्य स्तरीय समिति का मेंबर पिरथी सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंग देकर गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्यूबवेल पर पन्ने फाड़े। बाद में मिट्ठु सिंह ने मोटरसाइकिल चलाई और उन्होंने पहला समालसर वाले मोड़, लद्धे की दुकान आगे, गांव के बड़े खूह पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग बिखारते हुए बरगाड़ी वाले कच्चे रास्ते जाकर जिल्द (कवर) खेत में फेंक दी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विशेष जांच टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत ने आरोपियों का 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड मंजूर किया है। गांव मल्लके में 4 नवंबर 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की बड़ी घटना होने पर सिख संगत में भारी रोष फैल गया था। थाना समालसर में गुरसेवक सिंह फौजी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
गुरुद्वारा साहिब धार्मिक ग्रंथों पुलिस श्री गुरु ग्रंथ साहिब 2018-11-01