बेंगलुरु हिंसा मामले में पुलिस ने 61 लोगों पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
इसी आधार पर ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, जो भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. येदियुरप्पा ने कहा है कि वह हाई कोर्ट में अपील करेंगे कि एक ‘क्लेम कमिशन’ गठन किया जाए, जिससे दंगों में जिन संपत्तियों का नुकसान हुआ है, उसका पता चल सके।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। मामले के तेज ट्रायल के लिए तीन विशेष अभियोक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एसआईटी गुंडा ऐक्ट लगाने की कार्रवाई भी करेगी।
डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाने सीमा में अब 21 अगस्त की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। विधायक श्रीनिवास मूर्ति की शिकायत के अनुसार, ‘करीब 2000 से 3000 लोगों ने 11 अगस्त को उनके घर और गाड़ी समेत अन्य संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा 3 करोड़ रुपये तक के सोने-चांदी, गाड़ियां और दूसरी कीमती चीजें को भी लूटा गया।’