प्रयागराज में इन दिनों ज़बरदस्त गर्मी पड़ रही है. यहां पिछले एक हफ्ते में तापमान चार बार 47 का आंकड़ा और दो बार 48 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर चुका है. भीषण गर्मी की वजह से यहां का जनजीवन पूरी तरह बेहाल है. सबसे ज़्यादा असर प्रयागराज के पर्यटन पर पड़ रहा है. कल शाम को यहां आंधी आई थी और हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. उसके बाद से मौसम के रुख में कुछ नरमी आई है.