यूपी पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा में 18 आरोपियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि उनकी अचल संपत्ति को भी अटैच किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि इनकी सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने सूचना देने के लिए 5 मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन पर इन आरोपियों से संबंधित जानकारी दी जा सकती है।
वहीं बता दें कि तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली के गांव महाव में गोकशी के बाद हिंसा हुई थी, जिसमें स्याना पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी गांव के युवक सुमित की गोली लगने से मौत हुई थी। वहीं बता दें कि इस मामले में एसआई सुभाष चंद्र ने थाना कोतवाली में 27 नामजद और 50- 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके साथ ही तीन दिंसबर को बुलंदशहर जिले के एक गांव में करीब 400 लोगों ने समीप के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने पर बड़ा उत्पात मचाया था।
गौरतलब है कि इस हिंसा के सिलसिले में नौ लोग गिरफ्तार किये गये हैं लेकिन मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज अब भी फरार है। वहीं बता दें कि इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal