आज अगर कहें की बैंक ग्राहकों का दिन है तो गलत नहीं होगा। एक ओर आरबीआई ने रेपो रेट बरकरार रखते हुए जहां ब्याज दर कटौती पर ब्रेक लगा दिया,वहीं कैश लिमिट बढ़ाकर खुशखबरी दी। अब खबर ये आ रही है कि जल्द सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।

Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच
देश में अक्सर छोटी राशि बचा पाने वाले लोग सेविंग्स अकाउंट्स में ही पैसे जमा करते हैं। उन्हें जमा राशि पर 4 से 6 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। बचत खातों के लिए तय यह ब्याज दर लंबे समय से स्थिर है।