नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में उथल-पुथल जारी है. नई एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी ने बोर्ड के मीडिया मैनेजर समेत कई लोगों को हटा दिया है. इसमें मीडिया मैनेजर निशांत जीत अरोरा भी शामिल हैं. उन पर बीसीसीआई और टीम के ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने का अरोप है. हटाए गए सभी अधिकारियों का अप्वॉइंटमेंट बोर्ड के पूर्व प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के ने किया था. दूसरी ओर, दिल्ली और पुणे में बीसीसीआई के ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं.
अनुराग ठाकुर तक पहुंचाई जा रहीं थीं बीसीआई की खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर निशांत जीत अरोरा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक कर रहे थे. ये बातें सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए गए प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर तक पहुंचाई जा रहीं थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अरोरा ने दिल्ली ऑफिस को बंद करने के फैसले के बाद खुद ही इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, खबरें थीं कि नई एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी अरोरा को मुंबई शिफ्ट करने की तैयारी में थी, जबकि वे जाना नहीं चाहते थे.
एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी का क्या है कहना?
इस बारे में एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी की मेंबर डायना इडुल्जी ने कहा कि हमने किसी को हटाया नहीं. दिल्ली ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया गया. इसके बाद निशांत ने खुद ही इस्तीफा दे दिया. अरोरा की जगह कौन लेगा? इस बारे में आखिरी फैसला बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी लेंगे. बता दें कि 18 महीने से अरोरा बोर्ड के मीडिया मैनेजर थे. टीम इंडिया के साथ वो ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, वेस्ट इंडीज सहित कई टूर पर भी गए.