बीवी ने सिखाया प्यार का नया तरीका

1. मैंने एक नेता से पूछा -सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले”आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले -ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें.

2. आज स्मार्टफोन का साईड इफेक्ट देखने
को मिला है…!!!
सुबह जब में रास्ते से गुजर रहा था, तो सामने ही
एक आदमी अखबार पढ़ रहा था ।
और
वो अखबार में छपे फोटो को भी उंगलियों से Zoom करने की
कोशिश कर रहा था…

 

3. बीवी को थप्पड़ मार कर
Husband बोला:  आदमी उसी को मारता है…, जिसे वो प्यार
करता है 
“फिर बीवी ने 4 थप्पड़…
6 लातें, 8 डंडे मार कर धो डाला
और बोली
आप क्या समझते हैं…, मैं आपसे प्यार नहीं करती.

 

4. आज मैंने इक दोस्त के 3 बार फोन करयो उने एक बार भी नी उठायो,
फिर मैने एक मैसेज भेज्यो “वा थारा नम्बर मांगी री थी”,
30 बार फोन अई गयो अब मैं नी उठई रियो हूँ.

 

5. पति: प्यास लगी है, पानी ले आओ. 
पत्नी: क्यों न आज पनीर दो प्याजा खिलाऊं? 
पति: वाह, मुंह में पानी आ गया.
पत्नी: बस इसी पानी से काम चला लो.

 

6. एंप्लॉयी : सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई. 
बॉस: वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com