देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 38 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसे दौरान 23,672 लोग ठीक भी हुए हैं। यादा मामले सामने आए हैं ओर इस दौरान 407 लोगों की मनौत भी हुई है। अब तक कुल 6.77 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 543 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। इसमें से 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव मामले हैं, जबकि 6 लाख 77 हजार 423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।
आइसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक देश भर में 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जबकि अकेले शनिवार को सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार 127 लोगों की जांच की गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal