बीते 24 घंटों में सामने आये कोरोना के 16,311 केस, करीब 2% एक्टिव केस बचे

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के करीब 16 हजार नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस मामलों की सक्रियता में भी कमी आ रही है। अभी देश में करीब 2 फीसद एक्टिव केस ही बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16,311 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना वायरस के कारण 161 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार 595 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से करीब 1.1 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 92 लाख 909 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 2 लाख 22 हजार 526 बचे हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 1 लाख 51 हजार 160 तक पहुंच गया है।

एक्टिव केस करीब 2 फीसद बचे

देश में कोविड-19 के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 809 सक्रिय केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर करीब 2.13% ही रह गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 16,959 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 96.43% हो गई है। भारत की कोविड-19 मृत्यु दर फिलहाल 1.44% है।

देश में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में 18 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार(10 जनवरी) तक 18,17,55,831 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6,59,209 टेस्ट कल किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com