देश में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,968 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 202 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस की रिकवरी दर भी बढ़कर साढ़े 96 फीसद से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 4 लाख 95 हजार 147 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1.01 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 111 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2 लाख 14 हजार 507 तक पहुंच गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 51 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी दर बढ़ी
देश में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 17,817 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 96.51% हो गई है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 2051 एक्टिव केस कम हुए हैं। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.44% है।
देश में अब तक 18.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में 18.30 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार(12 जनवरी) तक 18,34,89,114 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 8,36,227 टेस्ट कल किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal