तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,800 से सभी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यहां दिन पर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां 24 घंटों में कोरोना के 1,850 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,342 मरीज इसके संक्रमण से ठीक भी हो गए हैं। वहीं इसी दौरान 5 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
ताजा मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,312 हो गए है, जिनमें से 10,487 सक्रिय मामले हैं और 11,537 लोग संक्रमण से ठीक भी हो गए हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोनो वायरस से 288 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
एक दिन में 24 हजार से ज्यादा केस
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले देश के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 97.89 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।