भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती जा रही है, हालांकि इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12.87 लाख हो गया है। एक दिन में 34,601 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही इस दौरान 740 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है। इसमें से 8 लाख 17 हजार 209 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 40 हजार 135 एक्टिव मामले हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 30,601 लोगों की जान जा चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक गुरुवार को 3 लाख 52 हजार 801 नमूनों की जांच की गई है। इसको मिलाकर 23 जुलाई तक देश में कुल 1 करोड़ 54 लाख, 28 हजार 170 नमूनों की जांच हो चुकी है। आइसीएमआर में वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार तक तीन दिनों में 10 लाख नमूनों की जांच की गई। जांच की क्षमता बढ़कर रोजाना चार लाख नमूनों की हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal