महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार चार दिन बाद गिर गई. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है.
तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के बालासाहेब थोरात डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. वहीं, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं. वहीं, बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर प्रोटेम स्पीकर होंगे.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा.