पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को उन्नाव में रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीडिता के परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के बाद पत्रकार से बात करने के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी इतनी नफरत फैलाई गई होगी समाज में जितनी इन्होंने फैला दी। नफरत और डर से ही ये राजनीति करना चाहते हैं। और डर तभी जाएगा जब भारतीय जनता पार्टी चाहेगी।
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर कहा कि मैं राहुल गांधी जी को यही कहूंगा कि आंकड़े सही कर लें तो ये बात सही हो जाएगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान पर नहीं बल्कि आंकड़ों पर बोल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रेप की घटनाएं ज्यादा हो रही है। उन्होंने 1090 पर कहा कि ये सरकार आई ये योजना बंद कर दी, हमारे कमाल के मुख्यमंत्री जी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal