वहीं कांग्रेस ने ननकाना साहिब पर भीड़ के कथित पथराव और नारेबाजी की घटना को लेकर वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को इस पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कांग्रेस का कहना है कि धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर गुरुद्वारे पर हुए कथित हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ननकाना साहिब में एक भी सिख ना रहने देना। इस्लाम के नाम पे यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों को। इन कांग्रेसियों को शोषित धार्मिक अल्पसंख्यक का और सबूत चाहिए? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आप के लिए ये सबूत काफी हैं या और चाहिए?’
गिरिराज ने पूछा- कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अंबेसडर सिद्धू
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान में ननकाना साहेब/सिखों पर हमला हुआ और यहां पाक के विरोध के बजाए जिनपे पाकिस्तान में अत्याचार हुए उनको वापिस लेने का विरोध हो रहा है। कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अंबेसडर सिद्धू, टुकड़े-टुकड़े गैंग व विपक्ष, सब चुप। क्या मोदी इनका दर्द न सुनें, क्या इन्हें नागरिकता न मिले।’
कांग्रेस कब स्वीकारेगी धार्मिक अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना: भूपेंद्र यादव
भाजपा नेता और सांसद भूपेंद्र यादव ने ननकाना साहिब की घटना पर कहा, ‘पाकिस्तान के नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर धार्मिक उन्मादियों का हमला प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव होता है। किंतु कांग्रेस पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हुई प्रताड़ना को कब स्वीकारेगी। कब समझेगी कांग्रेस, कब समझेंगे उसके नेता?’
कांग्रेस ने बताया- धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों व धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है।इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’