यूपी विधानसभा चुनाव की आहट होते ही भाजपा नेता की गाड़ी से मिली भारी रकम ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं.
गाजियाबाद में पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी से तीन करोड़ रुपए कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है यह रकम दिल्ली से लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने के लिए ले जाई जा रही थी.
दरअसल, चेकिंग के दौरान इंदिरापुरम इलाके में स्विफ्ट कार में सवार ड्राइवर ने (नंबर- HR26 AR 9662) बेरिकेडिंग को तोड़कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो उसमें से तीन करोड़ रुपए मिले.
इसके बाद पुलिस ने कार में मौजूद अनूप कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी.
दोनों ने पुलिस को बताया कि यह पैसा उनका है और वे इसे लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने ले जा रहे थे. इस बीच इनकम टैक्स के अधिकारी भी वहां पहुंच गए. अब ये अधिकारी भी इतनी बड़ी रकम के स्रोत का पता लगाने में जुट गए हैं.
पुलिस को भी शक है कि यह पैसा ब्लैक मनी हो सकती है. साथ ही उसका कहना है कि इतनी बड़ी रकम कैश के रूप में पार्टी फण्ड में जमा कराने के लिए क्यों ले जाई जा रही थी?
फिलहाल, अनूप कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला से पैसे के स्रोत को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal