ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए. अगर बीजेपी वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा की. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हैं. जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है.
ममता ने कहा कि अगर डॉक्टर्स ने आराम के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी को पता है, ममता को नहीं रोका जा सकता है. गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है.
ममता ने आरोप लगाया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
