बिहार के नालंदा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेकाबू भीड़ कानून हाथ में लेकर खुद इंसाफ देने उतर आई. हत्या के आरोपी पर भीड़ का कहर इस कदर बरपा कि रौंगटे खड़े हो जाए. शहर में कारोबारी की हत्या कर भागते एक आरोपी को भीड़ ने दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पहले छत से नीचे फेंक दिया और फिर लहूलुहान आरोपी को जिंदा जलाने की कोशिश की.
ये सन्न कर देने वाली वारदात नालंदा के महलपुर मोहल्ले की है. जहां लोगों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चार बदमाशों ने मिलकर एक बिजनेसमैन को गोली मार दी. मौके पर ही कारोबारी की मौत हो गई. तभी लोगों ने आरोपियों का पीछा किया. तीन आरोपी तो फरार हो गए मगर चौथा आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया.
फिर क्या था भीड़ खुद ही इस मामले में इंसाफ करने पर आमादा हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. मगर भीड़ के गुस्से के आगे पुलिस वाले भी बेबस नजर आए. जब भी मौका मिला, नाराज लोगों ने हत्या आरोपी पर लात-घूसों, लाठी-डंडों से हमला किया. उसकी पिटाई कर दी कि आरोपी खून से नहा गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal