बिहार से मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी अलग छवि बनाई थी वो एकदम से आत्महत्या नहीं कर सकता: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीबीआई जांच जारी है। शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया। जहां उनसे पूछताछ जारी है।

इसी बीच सुशांत के रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज सिंह ने कहा रिया को विषकन्या करार दिया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में अभिनेता के पिता और बहन से मुलाकात की।

नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, ‘हम लोग लगातार कह रहे हैं कि वो (रिया चक्रवर्ती) विषकन्या है और उसने सुशांत को डंसने का काम किया है और डंस कर वो टीवी पर मुस्कुरा कर प्रसन्नता दिखा रही है। सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स की जांच से वो बचने वाली नहीं है।’

रामदास अठावले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या कर सकता है ऐसा नहीं है, मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है और इसी दिशा में CBI को जांच करनी चाहिए।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com