बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए के लिए पहुंची बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है. उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं. इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं. कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी?’
सुशील मोदी ने कहा, ‘उदीयमान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने करोड़ों बिहारवासियों को स्तब्ध और दुखी किया है, इसलिए लगभग सभी दल चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो.
बिहार सरकार ने न केवल जांच के आदेश दिए, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल कर अनुरोध किया कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते समय बिहार का पक्ष भी सुना जाए.
सुशील मोदी का कहना है कि राज्य सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी. महाराष्ट्र में पहले भी बिहार के लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती थीं, लेकिन अब वहां कांग्रेस-एनसीपी की बैसाखी पर टिकी उद्धव सरकार ने तो हद कर दी है. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से बिहारी मजदूरों की वापसी के समय भी अड़ंगेबाजी की गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal