बिहार: सम्मान देने वालों को ही सम्मानित कर छह मिनट में कार्यक्रम से निकले सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शूरवीर दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार ने शूरवीर दानवीर भामाशाह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

जनता दल यूनाईटेड आज पूरे राज्य में दानवीर शूरवीर भामाशाह की जयंती समारोह मना रही है। जदयू ने प्रदेश कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया। इसमें सीएम नीतीश कुमार समेत जदयू के कई वरीय मंत्री और विधायक शामिल हुए। चौंकने वाली बात यह है कि मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम शामिल होने आए खुद मेजबान बन गए। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सीएम नीतीश कुमार जदयू एमएलसी ललन शर्राफ का स्वागत करते हुए। सीएम नीतीश कुमार के स्वागत के लिए जो पाग और गमछा लाया गया था, उसी से उन्होंने एमएलसी का स्वागत कर दिया।

उमेश कुशवाहा बोले- 2005 से पहले लोग किसी तरह अपनी जिंदगी जी रहे थे
सीएम नीतीश कुमार को खुद से सभी मंत्री और विधायकों का स्वागत करते देख कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग खुद चौंक गए। सभी लोग सीएम के संबोधन के इंतजार में थे लेकिन सम्मान देने वालों को छह मिनट में ही सम्मानित कर सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय से निकल गए। इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नए बिहार के विश्वकर्मा सीएम नीतीश कुमार ने आज के दिन की शुरुआत भामा साहेब की जयंती के समारोह से शुरू किया। 2023 से सीएम नीतीश कुमार ने भामा साहेब की जयंती को राजकीय समारोह घोषित कर दिया।

तब से आज के दिन की शुरुआत जयंती के रूप में हो रही है। यह हमलोगों की गर्व की बात है। सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 20 साल में ऐसा काम किया आप निर्भीक होकर अपना काम कर सकते हैं। 2005 से पहले बिहार का हाल कैसा था? व्यवसायी समाज लोगों को ज्यादा पता होगा कि कैसे खुलेआम लूट, हत्याएं होती थी। कारोबार ठप पड़ गए थे। लोग किसी तरह अपनी जिंदगी जी रहे थे। लेकिन, जब से आपलोगों ने सीएम नीतीश कुमार के हाथों में सत्ता की बागडोर सौंपी, तब से बिहार में विकास की बहार आई।

पुनाईचक पार्क में भी समारोह, मुख्यमंत्री और राज्यपाल हुए शामिल
इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में पुनाईचक पार्क स्थित शूरवीर दानवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सहित कई अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शूरवीर दानवीर भामा शाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com