बिहार में प्रारंभिक पंचायत एवं नगर शिक्षकों क नियोजन बुधवार से प्रारंभ है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र लिखा है।

इसमें उन्होंने कहा है कि नियोजन के लिए सीटेट में राज्य सरकार अपनी आरक्षण नीति के अनुरूप न्यूनतम निर्धारित अंक को आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए कम कर दिया है। अब अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं दिव्यांग के अभ्यर्थियों के लिए सीटेट के 55 प्रतिशत अंक पर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में भाग ले सकते हैं।
आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के बारे में निर्देश जारी नहीं: बीएड उत्तीर्ण छात्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर ने सरकार से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी सीटेट के 55 प्रतिशत अंक पर नियोजन में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन में सीटेट के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal