बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार विधान परिषद की ओर से प्रतिवेदक (Reporter) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी।
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे कल से बिहार विधान परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तय की गयी है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने राज्य/ केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की हो। हिंदी में आशुलेखन गति 150 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु वर्गनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग 40 वर्ष तथा एससी/ एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।