बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अंकेक्षण अधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए 1696 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
20 अगस्त को 53 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को राज्य के 53 केंद्रों पर किया गया था। इसमें 11 हजार 531 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के 619, ईडब्ल्यूएस से 199, अनुसूचित जाति से 259, अनुसूचित जनजाति से 21, ईबीसी से 325, बीसी से 220 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी से 53 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
सामान्य श्रेणी में 94 रहा कटआफ मार्क्स
सामान्य श्रेणी पुरुष व महिला का कटआफ क्रमश: 94 व 87 है। ईडब्ल्यूएस का क्रमश: 88 व 82, एससी का 80 व 67, ईबीसी का 86 व 78, बीसी का 90 व 81 तथा बीसीएल श्रेणी का 78 अंक है। मुख्य परीक्षा की जानकारी जल्द ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
एनओयू में परीक्षा की तिथि घोषित
इधर, नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने पीजी पार्ट वन की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय में विभिन्न पीजी कोर्स पार्ट वन की परीक्षा नौ नवंबर से शुरू होगी। इसमें प्रमुख रूप से एमएससी केमेस्ट्री पार्ट वन की परीक्षा नौ से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह एमएससी भौतिकी की परीक्षा 10 से 26 नंवबर, एमएससी जूलाजी की परीक्षा नौ से 25 नवंबर, एमसीए की परीक्षा 10 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी।
वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी
विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। फेस मास्क नहीं लगाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के प्रवेश नहीं मिलेगा।