राहुल गांधी आज बिहार पहुंच रहे हैं, जहां वह महिला सुरक्षा, न्याय व्यवस्था, ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार,स्टार्टअप में महिला भागीदारी आदि पर बात कर सकते है। महिलाओं की समस्याओं को सुनेगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार के एक दिन के दौरे पर गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाएंगे। जहां वे दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। माउंटेन मैन दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राजगीर के बाद गया जी के एक रिसॉर्ट में महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे।
गया कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने बताया कि गया के एक रिसॉर्ट आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी अति पिछड़ा, पिछड़ा और विभिन्न तबकों से आई महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगे। महिला सुरक्षा, न्याय व्यवस्था, ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार,स्टार्टअप में महिला भागीदारी आदि पर बात कर सकते है। महिलाओं की समस्याओं को सुनेगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस मौके पर महिलाओं के लिए कुछ नई योजनाओं या नीतियों की घोषणा भी कर सकते है।जिसमें छात्रवृत्तियां, कौशल विकास कार्यक्रम, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली योजनाएं शामिल हो सकती है।
माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी इस वर्ष जनवरी में दिल्ली की यात्रा की थी और दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि भगीरथ मांझी कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal