बिहार में लगातार चौथी बार नीतीश कुमार की सरकार बनी, लेकिन शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद ही इस सरकार के दामन में दाग नजर आने लगे। अब इन दागों को धोने के चक्कर में शिक्षामंत्री मेवालाल को कार्यभार संभालने के महज दो घंटे बाद ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।
आखिर कौन हैं मेवालाल, जिनकी वजह से बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया? क्या इससे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले महागठबंधन को संजीवनी मिल गई है? इस रिपोर्ट में जानते हैं कि क्या वाकई मेवालाल को शिक्षामंत्री बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फंस गए हैं और बिहार की राजनीति पर इस पूरे मसले का क्या असर पड़ेगा?
बता दें कि मेवालाल पर अपनी पत्नी नीता चौधरी की हत्या करने का भी आरोप है। दरअसल, नीता चौधरी 27 मई 2019 के दौरान अपने आवास में बुरी तरह जल गई थीं और 2 जून 2019 को उनकी मौत हो गई थी। राजद नेता तेजस्वी यादव नीता चौधरी की संदिग्ध मौत के मामले में मेवालाल की संलिप्तता को लेकर जांच की मांग कर चुके हैं।
हालांकि, इस मामले में मेवालाल ने पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की मौत के मामले में जिस तरीके से मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उसको लेकर मैं तेजस्वी को कानूनी नोटिस भेजूंगा। साथ ही, 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।