बिहार चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज होते जा रही हैं। हर राजनीतिक दल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

इसके लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। इसी को लेकर सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। यहां पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।
इससे एक दिन पहले रविवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
चिराग ने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को लेकर किए गए नीतीश कुमार के फैसले को चुनावी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि मारे गए अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का उनका फैसला केवल चुनाव संबंधी घोषणा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal