कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल भी बढ़ने लगी है. भारतीय जनता पार्टी काफी वक्त पहले ही अपना चुनावी अभियान शुरू कर चुकी है, इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक्टिव नज़र आए. राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार यूनिट के नेताओं से बात की.

इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अन्य पदाधिकारी, केंद्रीय टीम के कुछ नेता और प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा स्थिति, बाढ़-कोरोना का असर और राजनीतिक हालातों पर मंथन हुआ. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनिया गाँधी ने पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों से इस तरह की चर्चा की थी. इसके अलावा बिहार महागठबंधन के कुछ नेता भी बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले थे.
बिहार में कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है, यही कारण है कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव को टालने तक की मांग कर दी है. राजद नेता नीतीश कुमार, एलजेपी नेता चिराग पासवान समेत अन्य कई पार्टियों के नेताओं की ओर से चुनाव टालने की मांग की गई है.
हालांकि, भाजपा या फिर चुनाव आयोग की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है. पिछले एक महीने में बिहार में टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में राज्य में हालात चिंताजनक हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal