बिहार पुलिस डाल-डाल तो अपराधी पात-पात, कुछ ऐसा ही हो रहा है। अब सड़क पर बाइक से जा रहे दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। भोजपुर में मौके पर ही एक ने दम तोड़ दिया, दूसरा अस्पताल में गंभीर है।
भोजपुर जिले से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित नंबर 1 बस स्टैंड के पास हुई। बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने प्राइवेट इलेक्ट्रिक इंजीनियर समेत दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव के निवासी थे। वहीं, घायल युवक राजू कुमार एक निजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और मुंबई में कार्यरत हैं। वे भी पवार गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों दोस्त बुधवार सुबह बाइक से आरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ राजू कुमार का सात वर्षीय बेटा ऋषभ भी मौजूद था।
मासूम बेटे के सामने दोस्त को मार डाला
बताया जा रहा है कि जब ये तीनों बेलाउर गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। धर्मेंद्र कुमार को कई गोलियां लगीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयावह वारदात को मासूम ऋषभ ने अपनी आंखों से देखा, जो बाल-बाल बच गया।
जमीन विवाद और पूर्व की हत्या से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे पुराना जमीन विवाद या पहले की किसी हत्या का बदला लेने की आशंका जताई जा रही है। मृतक धर्मेंद्र पर पहले भी हत्या का आरोप था। पुलिस इसे बदले की कार्रवाई मानकर जांच कर रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और सबूत एकत्रित किए। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और तकनीकी जांच भी की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल इंजीनियर राजू कुमार को तत्काल आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal