बिहार में चरम पर पहुंच रहा कोरोना, 112759 हुआ संक्रमण का आंकड़ा

बिहार में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) अपने चरम पर पहुंच रहा है। इसके बाद संक्रमण में कमी की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान मिले कोरोना के 2884 नए मामलों के साथ बिहार में संक्रमण का आंकड़ा 112759 तक पहुंच चुका है। ये मामले अभी तक हुए करीब 20 लाख जांच में मिले हैं इनमें 84,578 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्‍य में एक्टिव मामले (Active Cases) 27,532 ही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ राज्‍य में संक्रमण से मरने वालों (Corona Deaths) की कुल संख्या 568 हो गई है।

24 घंटे में 1.08 लाख जांच, 2,884 संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1.08 लाख जांच किए गए, जिनमें राज्यभर में 2,884 संक्रमित मिले। इनमें सवाधिक पटना जिले से 422 संक्रमित मिले। पटना के अलावा सीतामढ़ी से 113, रोहतास से 118, सहरसा से 108, पूर्णिया से 104, मुजफ्फरपुर से 173, मधुबनी से 115, पूर्वी चंपारण से 181 और बेगूसराय से 103 संक्रमित मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com