बिहार के वैशाली जिले में कांग्रेस नेता राकेश यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक पर सवार होकर आए इन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी का घेराव कर उस पर पथराव किया.

जानकारी के मुताबिक राकेश जिम जा रहे थे तभी सिनेमा रोड के पास बाइक सवार बदमाशों ने राकेश को गोली मार दी जिससे राकेश की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने कांग्रेस नेता के शव को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद एसपी की गाड़ी जैसे ही अस्पताल पहुंची तो उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया.
बताया जा रहा है कि राकेश यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और हमेशा बढ़ते अपराधों के खिलाफ आवाज उठाते थे. जिसके बाद आज सिनेमा रोड पर जिम के पास उनकी हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal