मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 48 घंटे तक मेघगर्जन के साथ बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों से गरज-तड़क के साथ बारिश की संभावना है।बता दें कि गुरुवार को राज्य के कई जिलों में वज्रपात से 30 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले 48 घंटे तक राज्य में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जिसके अनुसार कई जिले वज्रपात से प्रभावित होंगे। लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि थंडरस्टोर्म के सेल एक जगह बनकर हवाओं की गति और तापमान की स्थिति के हिसाब से इधर-उधर मूवमेंट करते रहते हैं। रडार पर मिलने वाले संकेतों के आधार पर आपदा विभाग सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाई जा रही है।
खगड़िया में दो दिनों तक होगी भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका है। डीएम आलोक रजंन घोष ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें, बिना वजह बाहर ना जाएं। इसके साथ ही डीएम ने इंद्रवज्र ऐप्प को डाउनलोड करने की सलाह भी दी है।
वज्रपात की विभिन्न घटनाओं में 30 की मौत
गुरुवार को बिहार में वज्रपात की विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें समस्तीपुर के नौ, पटना के छह, कटिहार के चार, पूर्वी चंपारण के तीन, मधेपुरा व शिवहर के दो-दो, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, रोहतास व भोजपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात से 22 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
सीएम नीतीश-अमित शाह ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। बिहार में गुरुवार को वज्रपात से हुई कई लोगों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि बिहार में वज्रपात से कई लोगों के निधन की सूचना से बहुत दुख हुआ। प्रदेश प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal