एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है। जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मधेपुरा में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में एक मंझले भाई ने दो बड़े भाई को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें से एक भाई की इलाज के दौरान JNKT मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जबकि दूसरे को मधेपुरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई।
आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया
बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दिया। दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है। मृतक सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था। वहीं रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। इधर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है
मृतक के सबसे छोटे भाई छोटू कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई रमण कुमार अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई। वहीं सिंकू कुमार को घर पर गोली मारी गई। घटना के आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है। जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal