बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की हत्या कर दी गई.

पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. मतदान के दिन हुए इस वारदात से हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच बिहार के पूर्णिया में शनिवार को अपराधियों ने आरजेडी नेता बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
जिले के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, मतदान के दिन हुए इस वारदात से हड़कम्प मच गया है.
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि मृतक बेनी सिंह के भाई बिट्टू सिंह को सितंबर, 2020 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एसटीएफ और सीआईडी की टीम ने हवाई फायरिंग कर बिट्टू सिंह उर्फ अनिकेत सिंह के साथ 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.
वहीं, बिट्टू की गाड़ी से एक स्वनिर्मित एके-47, कारबाईन और इंसास की मैगजीन सहित 66 कारतूस बरामद किए गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal