बिहार के खगड़िया जिले के करजनिया गांव में 15 वर्षीय किशोरी जुली कुमारी ने मामूली पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, गुरुवार शाम जुली की अपनी बहन से खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी।
बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित पीपरालतीफ पंचायत के करजनिया गांव से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 वर्षीय जुली कुमारी ने मामूली पारिवारिक कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली। मृतका मड़ैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी मिथुन मुनी की पुत्री थी। गुरुवार शाम को जुली की अपनी बहन से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था।
परिजनों के मुताबिक, उस झगड़े के बाद वह रात में छत पर सोने चली गई। शुक्रवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच, जुली ने घर के पास स्थित एक बासा (मवेशी रखने की जगह) में आंधी में टूटे बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।
FSL टीम कर रही मौके की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया ओपी अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से आत्महत्या को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal