सुपौल की बेटी और सुप्रसिद्व मैथिली लोकगायिका प्रिया मल्लिक मंगलवार को अपने अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए सुपौल पहुंची। इस दौरान उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भोजपुरी फिल्म में फूहरता के खिलाफ लड़ाई लड़ने का एलान किया।
“मैं मां जानकी के धरती की बेटी हूं, सच बोलने और अपनी संस्कृति-सभ्यता की लड़ाई में कभी डरने वाली नहीं हूं। भले ही मेरा विरोध हो, लेकिन फूहरता के खिलाफ लड़ती रहूंगी।” यह बातें सुप्रसिद्ध मैथिली लोक गायिका प्रिया मल्लिक ने मंगलवार को सुपौल के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा और मिथिला की परंपराओं पर गर्व होने की वजह से मैंने मैथिली गीत पर काम करने का निर्णय लिया। कोविड के दौरान लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी पहली मैथिली गीत रिलीज की, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला और कारवां आगे बढ़ता चला गया। हालांकि इससे पहले मैं अलग-अलग भाषाओं में गीत गा रही थी और एड फिल्म में भी अपनी आवाज दे रही थी, जो अभी भी जारी है। लेकिन अपनी संस्कृति और अपनी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए मैथिली गीतों पर काम शुरु किया।
इससे पूर्व अपकमिंग मैथिली फिल्म “शुभे हो शुभे” के प्रमोशन के लिए शुभाशीष यात्रा के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंची प्रिया ने शहर के महावीर मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान फिल्म की यूनिट भी मौजूद रही। मूल रूप से शहर के वार्ड 12 निवासी भारत भूषण मल्लिक की पुत्री प्रिया ने बताया कि बतौर निर्माता यह पहली फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि मैथिली गाने युवा वर्ग की भी पसंद बने, इसके लिए मॉडर्न म्यूजिक का सहारा लिया गया। हालांकि शुरुआत में कई रिश्तेदारों ने भी मैथिली गीतों को मॉडर्न स्वरूप देने पर एतराज जताया। लेकिन अब वे लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्हें भी समझ आ रहा है कि मैंने पूर्वजों के मकान तोड़ कर नए घर बनाए, लेकिन उनकी तस्वीर नहीं हटाई। गीत और शब्द वहीं हैं, केवल अंदाज बदला, ताकि गाने लोक लुभावन बनें। अश्लील गानों के लिए मुझे कोई अप्रोच भी नहीं करता है। क्योंकि मैंने अपनी संस्कृति और सभ्यता से कभी समझौता नहीं किया।
स्थानीय होंगे कलाकार, मिथिला क्षेत्र में ही होगी शूटिंग
प्रिया ने बताया कि फिल्म में 80 फीसदी से अधिक कलाकार मिथिला क्षेत्र के होंगे। अधिकांश शूटिंग भी मिथिला क्षेत्र में ही होगी। अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के हिसाब से फिल्म की कास्टिंग की जाएगी, जिसकी शुरुआत सितंबर माह से होगी। फिल्म की स्टोरी स्क्रिप्टिंग संपन्न हो चुकी है। कलाकारों को सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन के लिए अपील जारी की गई है। जल्द ही उनका चयन कर लिया जाएगा। मिथिला की परंपराओं के सम्मान के लिए फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। फिल्म के जरिए मिथिला क्षेत्र में जल्दबाजी की वजह से गुम हो रहे वैवाहिक विधानों को पुनर्जागृत करने का प्रयास होगा। मैथिली संगित के लिए लोगों का अब तक काफी प्रेम मिला है। अब इसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मेंटर को दिया है। साथ ही युवा वर्ग को अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करने की सलाह दी है।
आसान व्यूज के चक्कर में परोसा जा रहा अश्लील वीडियो
प्रिया मल्लिक ने कहा कि वह भारत की सभी भाषाओं का सम्मान करती हैं। शारदा सिन्हा के भोजपूरी गीत आज भी सभी शुभ अवसरों पर लोकप्रिय हैं। लेकिन अब भोजपूरी संगीत के नाम पर आसान व्यूज के लिए कुछ लोग अश्लील गीतों के रूप में सॉफ्टअश्लील वीडियो परोस रहे हैं। यह फूहरता समाज के लिए भी चिंता का विषय है। भारत दुनिया में अश्लील वीडियो देखने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। ऐसे गीत मां जानकी और लक्ष्मण के देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते की धरती पर संबंधों की मर्यादा को दूषित कर रहे हैं। अश्लील गीत ससुर, जेठ, जीजा जैसे रिश्तों का दूषित स्वरूप पेश कर रहे हैं, जिससे नई पीढ़ी में गलत संदेश जा रहा है। इनसे समाज में रिश्ते कलंकित हो रहे हैं, रिश्तों का कत्ल हो रहा है। ऐसे गायकों को भी तब समझ आएगा, जब दुष्प्रभाव उनके घर तक पहुंच जाएगा। सरकार से अधिक समाज का दायित्व है कि ऐसे गीत और गायकों का बहिष्कार हो।
अपकृत्य की घटना पर एतराज जताना काफी नहीं
उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों में बीते दिनों एक होली कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा अश्लील गीत गाने और नर्तकी के गाल पर नोट चिपकाने की घटना को निंदनीय बताया। कहा कि इस पर बिहार के कुछ अधिकारियों ने भी एतराज जताया। लेकिन केवल एतराज जताना काफी नहीं है। ऐसे दुष्कृत्यों के विरुद्ध आवाज बुलंद हो, कार्रवाई हो, ताकि लोगों में सख्त संदेश जाए। अगर सरकार और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है तो आम लोगों को आगे आना चाहिए। राष्ट्रकवि दिनकर की काव्य ❛जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध❜ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप सब कुछ देख कर भी कुछ नहीं कर रहे हैं तो आपको भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।