प्रभावित किसान मजदूर यूनियन के संयोजक का शव सिकरौल गांव के पास खेत मिला है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चौसा मोहनियां स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है।
बनारपुर गांव निवासी प्रभावित किसान मजदूर यूनियन के संयोजक अशोक तिवारी सिकरौल गांव के खेत के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर गांव के आस-पास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या होने का आरोप लगा रहे है।
घटना की सूचना मिलते हीं राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस की सूचना पर मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने चौसा मोहनिया स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है। वहीं मौके पर सदर डीएसपी धीरज कुमार पहुंच अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि जब तक एसएसपी नहीं आएंगे तब तक यहां से शव उठाने नहीं देंगे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक 48 वर्षीय अशोक तिवारी पिता स्व.राम बच्चन तिवारी को अपनें घर से 1 किलोमीटर दूर सिकरौल गांव में जाने वाले रास्ते के पास पानी भरे खेत में मुंह के बल गिरे मिले।
सिकरौल गांव के लोगों द्वारा इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई है। बेटे हिमांशु कुमार द्वारा सिकरौल गांव के 2 लोगों पर पिता की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक का समाजिक कार्यकर्ता होने के कारण मौके पर 10 गांव के लोगों की भिड़ जमा हो गई है। बनारपुर गांव के लोगों ने बताया गांव में शिवालय के पास दुर्गा जी की प्रतिमा को रखा गया है।
वहां रात के 9 बजे तक खीर के प्रसाद को भी बांटा है। उसके बाद से अचानक गायब हो गए। जहां शव मिला है, मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर उसके आसपास के सैंपल को जमा कर रही है। वहीं मौके पर सदर डीएसपी धीरज कुमार, राजपुर और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी हुई है।