बिहार में रोहतास के बिक्रमगंज में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह ने रविवार को जमीन विवाद में गोली चला दी जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए.
सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.
इस मामले में सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सूर्यदेव सिंह 1990 में कम्युनिस्ट पार्टी और फिर 1995 में राजद से बिक्रमगंज से विधायक रहे. इस वक्त वे जनता जल युनाइटेज (जदयू) में हैं.
रविवार की शाम तेंदुनी गांव में यह घटना हुई. चार बच्चे गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि करीब 13 वर्षीय बच्ची हाजरा खातून की मौत इलाज कराने के दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई.
घायलों में आठ वर्षीय दिवाकर कुमार, 12 वर्षीय प्रकाश कुमार, 4 वर्षीय बालक साहिल कुमार और युवक गुड़ु कुमार शामिल है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया. प्रकाश कुमार की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
तो इसलिए दी गई ‘योगी’ को यूपी की कमान, जाने क्या है बीजेपी की प्लानिंग..!
दरअसल, पूर्व विधायक डॉ. सूरजदेव सिंह और उनके गोतिया (रिश्तेदार) के बीच कई वर्षों से भूमि विवाद का मामला चला आ रहा था. इसी बीच कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ ज्यादा ही तनाव था. ताजा फायरिंग की घटना इसी का परिणाम हो सकता है.