बिहार के औरंगाबाद जिले से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम और औरंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन तस्कर फरार हो गए। उनके पास से बड़ी संख्या में कारतूस और एक गन हाउस की फर्जी मुहर बरामद की गई।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जन्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन के पास से कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए पहुंचे हैं। जिसके बाद औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सर्च अभियान शुरू किया और दो तस्करों को स्टेशन परिसर के पास से खदेड़ कर पकड़ा, जबकि तीन तस्कर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही हैं।
साथ ही पुलिस ने बताया तस्करों के पास से तीन बैग मिले हैं। तीन बैग में 12 बोर के 260, 3.2 एमएम के 500 और 3.15 बोर के 60 गोली बरामद किया गया है। इसके अलावा सात हजार से अधिक कैश, एक गन हाउस की फर्जी मुहर और अन्य कागजात जब्त किए गए हैं। आरोपियों की पहचान ओबरा थाना के गोरतारा गांव निवासी सालिक कुमार सिंह और चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में की गई है। वहीं, पूछ-ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे लोग अपराधियों को हथियार एवं जिंदा कारतूसों का सप्लाई करते हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबध में जम्होर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस कांड में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी। पकड़े गए उत्तम कुमार का अपराधित इतिहास रहा है, इसके खिलाफ ओबरा थाना में दो कांड दर्ज हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal