बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी रण अब अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बयानबाजी ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। बिहार के 7.43 करोड़ मतदाता 6 और 11 नवंबर को मतदान कर एनडीए और महागठबंधन की किस्मत तय करेंगे।
छपरा और मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी के हमले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2022 में कहा था कि यूपी-बिहार के भइयों को पंजाब में नहीं आने देंगे और उस वक्त प्रियंका गांधी मंच पर मुस्कुरा रही थीं। मोदी ने कहा कांग्रेस और उनके सहयोगी दल बिहार का अपमान करते हैं और फिर यहां वोट मांगने आते हैं। यह बिहार के स्वाभिमान के खिलाफ साजिश है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
